शिमला। ACCIDENT NEWS : जिला मुख्यालय ऊना (Una) के साथ लगते कुठारकलां (Kutharkalan) के समीप शनिवार रात 11:30 बजे एक कार बिजली के खंभे (electric poles) से टकराकर खेत में जा गिरी, जिससे कार में सवार पांच दोस्तों की मौत हो गई। इनमें दो युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता (two youth congress workers) बताए जा रहे हैं। सदर पुलिस ने केस दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
हादसे के बाद दो युवकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीन को स्थानीय लोगों ने क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान राजन जसवाल (30) पुत्र कुलदीप जसवाल और अमन (35) पुत्र नंद लाल दोनों निवासी सलोह तहसील हरोली, ऊना, विशाल चौधरी (36) पुत्र बलदेव सिंह निवासी मजारा डाकघर सनोली तहसील ऊना, अनूप सिंह (27) पुत्र जनक राज निवासी झलेड़ा, ऊना और सिमरन जीत सिंह (27) पुत्र दर्शन सिंह निवासी हाजीपुर तहसील नंगल जिला रूपनगर पंजाब के रूप में हुई है। राजन और अमन की मौके पर ही मौत हो गई थी। कार अनूप की थी और वही उसे चला रहा था।
उधर, डीएसपी अंकित शर्मा (DSP Ankit Sharma) ने बताया कि अब तक की जांच में सामने आया है कि कार ऊना से संतोषगढ़ की तरफ जा रही थी। इस बीच तेज रफ्तार में कार बिजली के खंभे से जा टकराई। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गाड़ी सवार कहां जा रहे थे। हालांकि यह सामने आ रहा है कि सभी दोस्तों ने इकट्ठे होकर एक-दूसरे से मिलने की योजना बनाई और पार्टी करने की तैयारी थी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं।