Realme Narzo 50i Prime: Realme कंपनी भारत में एक और Narzo 50 सीरीज फोन लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने इसे Narzo 50i Prime का नाम दिया है. Amazon पर टीजर के बाद अब कंपनी ने लॉन्चिंग डेट का खुलासा कर दिया है. Narzo 50 सीरीज में छह स्मार्टफोन हैं, जिनमें एक Narzo 50i और एक Narzo 50A Prime शामिल है. Narzo 50i Prime, Narzo 50i के अपडेटेड वर्शन की तरह लगता है. Realme ने पुष्टि की है कि आगामी Narzo 50i Prime स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी और 1 टीबी का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट मिलेगा.
Realme की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में बताया गया है कि, “Realme narzo 50i Prime अत्याधुनिक तकनीक से लैस है. Realme Narzo 50i Prime, Realme C30 जैसा दिखता है. Realme C30 में बैक में एक कैमरा था जबकि Realme Narzo 50i Prime में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे होंगे. Realme Narzo 50i Prime में सिम ट्रे की जगह माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है, जिसमें दो सिम कार्ड लगाए जा सकते हैं.
Realme Narzo 50i प्राइम लॉन्च डेट
Realme भारत में अपना आगामी Narzo 50i Prime स्मार्टफोन 13 सितंबर को एक ऑनलाइन इवेंट में लॉन्च करेगा. ये इवेंट दोपहर 12.30 बजे से शुरू होगी. इस फोन को डार्क ब्लू और मिंट ग्रीन रंग में उतारा जाएगा. कंपनी इवेंट में Realme Narzo 50i Prime की कीमत और स्पेसिफिकेशंस की घोषणा कर सकती है.
Realme Narzo 50i Prime Specifications
हालांकि Realme ने जानकारी दी है कि Narzo 50i Prime में 5000 एमएएच की बैटरी होगी. इस फोन को मीडियाटेक 4G चिपसेट के साथ उतारा जा सकता है. अमेजन पर जारी टीज़र से पता चलता है कि फोन काफी लंबा होगा. उम्मीद की जा रही है कि इसका डिस्प्ले काफी बड़ा होगा. डिस्प्ले पर वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच हो सकता है.