सक्ती। SAKTI NEWS जिला सक्ती नवगठित जिले के पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे (Superintendent of Police MR Ahire) ने 10 सितंबर शनिवार को जिले में प्रेस वार्ता आयोजित की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने वहां पहुंचे मीडिया बंधुओं से कहां कि आप सभी के सामूहिक प्रयासों से शक्ति जिला बना है। जिले को सजाने संवारने और उसे आगे ले जाने की जिम्मेदारी भी हम सभी की होनी चाहिए। हमारा नवगठित जिला शक्ति पूरे प्रदेश में एक अलग पहचान बनाने में सफल रहे ऐसा हम सभी का प्रयास होना चाहिए।
उन्होंने पुलिस विभाग की प्राथमिकताओं पर जो डालते हुए कहा कि हमारे पास अभी संसाधन सीमित है, सीमित संसाधनों में भी हमें बेहतर कार्य करने हैं। आम जन भय मुक्त हो जिले के अंतर्गत अमीर हो या गरीब बिना दबाव अपनी समस्याएं मेरे पास रख सकते हैं।उसके लिए किसी एप्रोच या बिचोलिए का सहारे की जरुरत नहीं होगी। अपराधियों में पुलिस का भय रहे पुलिस अपनी कार्यवाही वैधानिक ढंग से करेगी। शासन प्रशासन अब आपके नजदीक आ गया है।
उन्होंने आगे कहा हमारा प्रयास रहेगा कि पुलिस की छवि में सुधार हो ,लोगों मे पुलिस के प्रति कुछ भ्रांतियां हैं उसे दूर करना भी हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है।किसी के साथ कोई अन्याय होता है और उस पर कार्यवाही नहीं होती तो सीधे आप पुलिस अधीक्षक कार्यालय आकर मुझसे मिल सकते हैं। इसी के साथ ही नगर में चोरियां ,राष्ट्रीय राजमार्ग पर संचालित ढाबे ,अवैध रूप से शराब की बिक्री ,सट्टे पर भी कार्रवाई करने की बात भी कही।
पत्रकारों से भी उन्होंने कहा कि पत्रकारिता चौथा स्तंभ है पुलिस और मीडिया का चोली दामन का साथ होता है। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रेस वार्ता में जिले के ब्लॉक मुख्यालय जय जैजैपुर, डभरा, मालखरौदा से भी प्रिंट मीडिया ,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, वेब न्यूज़ पत्रकार अधिक संख्या में उपस्थित थे उन्होंने भी अपने अपने अपने विचार सुझाव रखें, जिस पर विभाग द्वारा क्राइम करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने की बात कही । स्पोर्ट्स को भी लेकर उन्होंने इसमें हर संभव सहयोग करने की बात कही ,यातायात व्यवस्था को भी सुधार करने पर जोर दिया। प्रेस वार्ता के अवसर पर नव पदस्थ एडिशनल एसपी गायत्री सिंह भी उपस्थित रही।