सारंगढ़। राज्य स्तरीय मिस्टर एंड मिस छत्तीसगढ़ बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा का आयोजन 11 सितंबर को पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। जिसमें छत्तीसगढ़ से लगभग 2000 बॉडी बिल्डर्स प्रतिभागी के रूप में सम्मिलित हुए थे।
उक्त आयोजन में बॉडी जोन जिम सारंगढ़ के ट्रेनर प्रिंस यादव के नेतृत्व में कुमारी जिया अरिल्ले ने दूसरा स्थान प्राप्त किया जिन्हें सिल्वर मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
वर्तमान में जिया अरिल्ले के.पी. इंग्लिश मीडियम एवं हिंदी माध्यम स्कूल बंधापाली की छात्रा हैं।सारंगढ़ से ही कु. महेश्वरी यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया जिसे ब्रॉन्ज मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो कि दिसंबर में आगामी खेल लुधियाना पंजाब में खेला जाएगा।इस प्रतियोगिता में सारंगढ़ से द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओं को सारंगढ़ के बॉडी जोन जिम सारंगढ़ के संचालक पूर्व मिस्टर छत्तीसगढ़ बॉडीबिल्डर राजेश “पप्पू” नायक,
विजेंद्र गुड्डू यादव फाइटर क्लब सारंगढ़, सीमा यादव कराते कोच, वरिष्ठ पत्रकार कैजार अली (अध्यक्ष लांयस क्लब गोल्ड सारंगढ़), पुरुषोत्तम पटेल डायरेक्टर के. पी. स्कूल बंधापाली,
संतोष पटेल प्राचार्य हिंदी माध्यमिक स्कूल, सुदामा चौहान अंग्रेजी माध्यम स्कूल , के. के. साहू, ठेकेदार शिवचरण साहू सहित समस्त सारंगढ़ जिला के क्षेत्रवासियों एवं जनप्रतिनिधियों ने बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना किए हैं।