स्वामी आत्मानंद में 9 और 12 के विद्यार्थियों की परचर्चा ।स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तोकापाल में विद्यार्थियों के साथ एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस परिचर्चा में कक्षा नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को सम्मिलित किया गया।
जगदलपुर प्रेरणा हाल में जिला कलेक्टर चंदन कुमार, डीईओ बस्तर भारती प्रधान, डीएमसी बस्तर अखिलेश मिश्रा के द्वारा बस्तर जिला के सभी खंड शिक्षा अधिकारी समस्त प्राचार्य की एक मैराथन बैठक रखी गई थी। इस बैठक में कलेक्टर बस्तर के द्वारा परीक्षा के संबंध में प्रत्येक शाला के परफॉर्मेंस पर विस्तार से चर्चा की गई थी। इस बैठक में दिए गए निर्देश के अनुसार स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय तोकापाल के द्वारा विद्यार्थियों और शिक्षक शिक्षिकाओं की परिचर्चा बैकलेस डे के दिन रखी गई थी।
इस परिचर्चा में प्रमुख रूप से आरएमएसए से यशायाह वली एवं संस्था के प्राचार्य विधु शेखर झा ने विद्यार्थियों के साथ अपनी बात रखी।
विज्ञान विषय की उपयोगिता एवं इसके अन्य विषय से पारस्परिक संबंध इस बात से परिचर्चा प्रारंभ की गई ।इसके साथ ही विज्ञान विषय के द्वारा कैरियर और व्यावसायिक उपयोगिता के बारे में भी समझाइश दी गई ।
पारस्परिक संवाद की स्थिति में सारी बात को रखने का प्रयास किया गया। इस वर्ष दिए गए परीक्षा एवं सितंबर माह में निर्धारित परीक्षा के बारे में कैसे तैयारी करें, कैसे प्रश्नों को हल करें ,कैसे तनाव मुक्त वातावरण में अधिक से अधिक अंक अर्जित करने के लिए कैसी योजनाएं बनाएं आदि पर चर्चा की गई।
विद्यार्थियों ने भी इस पर रुचि दिखाते हुए प्रश्न किए जिसका समाधान कारक जवाब दिया गया।
विद्यार्थियों के अवकाश के पश्चात शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ भी महत्वपूर्ण बैठक रखी गई। इस बैठक में जिला कलेक्टर चंदन कुमार जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान डीएमसी अखिलेश मिश्रा से प्राप्त निर्देश के बारे में बताया गया।