बिलासपुर: शहर समेत आसपास के ग्रामीण अंचलों के राशन दुकानों से दिए जा रहे चावल की क्वालिटी को लेकर उंगली उठ रही है। चावल में भीगा हुआ चावल मिलाकर दिया जा रहा जो एकदम सफेद और चुने से खंडा की तरह टूट रहा है।
राशन दुकानों पर नागरिक द्वारा इस माह के जारी कोटे में डिपुपारा की उचित दुकान सहित अन्य जगहों पर भेजे गए चावल के कई बोरे स्तरहिन पाए गए हैं।
कहा जा रहा है कि पानी मे भीगने के कारण चावल उंगली में दबाने से टूट रही हैं। अब जब ज्यादतर चावल
राशन दुकानों से वितरित किये जा। चुके तब जिम्मेदार अधिकारी इसकी जांच कराकर उचित कार्रवाई जुमला रट रहे। सवाल यह उठता है। कि क्या नान और खाद्य महकमे के पास मोनिटरिंग की कोई व्यवस्था नही है। आखिर इतनी बड़ी चूक हुई कैसे इसका जिम्मेदार है कौन।