धमतरी। CG NEWS : नगरी सिहावा के चंदन बहारा (Chandan Bahara) से ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई, जिसमें चंदन बाहर से खरसिया तक की जो सड़क है, वह 8 किलोमीटर की कच्ची सड़क है, जहां आने जाने की व्यवस्था ना के बराबर है, जिससे ग्रामीणों को राशन से लेकर स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए इस 8 किलोमीटर की कच्ची सड़क (Dirt track) को पार करना पड़ता है। शासन की योजनाएं (government plans) चल रही है मगर इन सब योजनाओं का लाभ सड़क न होने के चलते ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। जहां 108, 102 की गाड़ियां तक चंदन बहारा तक नहीं पहुंच पाती, क्योंकि 8 किलोमीटर की जो सड़क है वह कच्ची है।
वहीँ बरसात के सीजन में सड़क पर केवल और केवल कीचड़ ही नजर आता है, जिसका सामना करते हुए ग्रामीण आना जाना करते है, ग्रामीणों की मांग वर्षो पुरानी है मगर इस मांग को अभी तक पूरा नहीं किया गया है। आज हम आजादी की अमृत महोत्सव मना रहे हैं, मगर असली अमृत महोत्सव कब मनाया जाए, जब भारतवासी संपूर्ण रुप से संपन्न हो, संपन्नता की बात अगर हम करें तो सड़क, पानी, बिजली की व्यवस्था जब पूर्ण हो तब हमें उत्सव मनाना चाहिए।