Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव (TS Singh Deo) ने आरएसएस (RSS) के जनसंख्या नियंत्रण प्रस्ताव को लेकर कहा कि आरएसएस ने एक समुदाय विशेष को लेकर यह बात कही है.
छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (RSS) ने रायपुर में बैठक कर जनसंख्या नियंत्रण (Population Control) को लेकर प्रस्ताव पारित किया. इस प्रस्ताव पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव (TS Singh Deo) ने बड़ा बयान दिया. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आरएसएस एक समुदाय विशेष को लेकर यह बात कह रही है. इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने भी आरएसएस पर निशाना साधा. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आरएसएस वाले दोहरी मानसिकता की बात करते हैं.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने रायपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जनसंख्या कानून समान्य रूप से लागू होने के लिए मैं नहीं समझता कि किसी को आपत्ति है. हालांकि यह व्यक्ति की इच्छा से होना चाहिए, आरएसएस का उद्देश्य दूसरा ही रहता है. हम सब उसको समझते है, आरएसएस किसी समुदाय विशेष को यह सब कह कर टारगेट करना चाहता है. जनसंख्या नियंत्रण एक सामाजिक जरूरत है, देश के संसाधन समिति होते हैं. आबादी संतुलित होनी चाहिए इसमें कोई दो बात नहीं है, लेकिन यह व्यक्ति की इच्छा से होना चाहिए
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने रायपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जनसंख्या कानून समान्य रूप से लागू होने के लिए मैं नहीं समझता कि किसी को आपत्ति है. हालांकि यह व्यक्ति की इच्छा से होना चाहिए, आरएसएस का उद्देश्य दूसरा ही रहता है. हम सब उसको समझते है, आरएसएस किसी समुदाय विशेष को यह सब कह कर टारगेट करना चाहता है. जनसंख्या नियंत्रण एक सामाजिक जरूरत है, देश के संसाधन समिति होते हैं. आबादी संतुलित होनी चाहिए इसमें कोई दो बात नहीं है, लेकिन यह व्यक्ति की इच्छा से होना चाहिए
सीएम भूपेश बघेल ने BJP और RSS पर कसा तंज
वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने आरएसएस की बैठक को लेकर बड़ा सवाल खड़ा किया. सीएम भूपेश बघेल ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी और संघ के बीच दरार आ गई है और इस दरार को भरने के लिए ही समन्वय बैठक की जा रही है. सीएम ने आगे कहा कि आखिरकार इन्हें समन्वय की जरूरत क्यों पड़ रही है? क्योंकि दोनों के बीच गहरी खाई खिंची हुई है. केवल इस दरार को भरने के उद्देश्य से ही समन्वय की बैठक ली जा रही है.