Chhattisgarh News:छत्तीसगढ़ के बस्तर में चोरों ने शराब की दुकान में चोरी करते हुए लाखों रुपये चुरा लिए हैं. इसके साथ ही चोर महंगी शराब की बोतलें भी ले उड़े.
छत्तीसगढ़ के बस्तर में चोरों ने शराब की दुकान में चोरी करते हुए लाखों रुपये चुरा लिए हैं. यहां पर गार्ड की मौजूदगी में भी चोरों ने शराब (Liquor) की दुकान का ताला तोड़ गल्ले में रखे लाखों रुपये चुरा लिए और महंगी शराब की बोतलें भी ले उड़े. जानकारी के अनुसार रविवार देर रात चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया. चोर वारदात को अंजाम देने के बाद दुकान में लगे सीसीटीवी की डीवीआर (DVR) को भी अपने साथ ले गए. इस चोरी की घटना के बाद प्रारंभिक जांच में करीब 10 से 11 लाख रुपये का नुकसान आबकारी विभाग को होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
आबकारी विभाग के अधिकारी ने बोधघाट थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जगदलपुर शहर के गीदम रोड में स्थित सरकारी शराब दुकान में चोरों ने देर रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि वारदात की रात शराब की दुकान के बाहर गार्ड जरूर तैनात हैं लेकिन उसकी गहरी नींद का फायदा उठाकर चोरों ने पहले शटर का ताला तोड़ा. इसके बाद अंदर के भी दरवाजे को तोड़कर गल्ले में रखे लाखो रुपयों के साथ-साथ शराब की बोतलें भी ले उड़े.
इस घटना को लेकर बोधघाट थाना प्रभारी लालजी सिन्हा का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगालने के लिए जब मॉनिटर देखा गया तो चोरों ने इसके DVR को ही गायब कर दिया. जिसके चलते सीसीटीवी में किसी तरह का कोई फुटेज मौजूद नहीं है. हालांकि मामला दर्ज कर इस पूरी वारदात की जांच में पुलिस जुट गई है. फिलहाल आबकारी विभाग के कर्मचारी और अधिकारी शराब की दुकान में हुए नुकसान का आंकलन करने में जुटे हुए हैं. बताया जा रहा है कि सुबह जब पुलिस की टीम पहुंची तो दुकान के अंदर शराब की बोतलें पूरी तरह से बिखरी पड़ी थीं. इस चोरी की पूरी वारदात को देखते हुए स्टॉफ पर भी संदेह जताया जा रहा है, फिलहाल पुलिस का कहना है कि सभी स्टाफ और गार्ड से भी पूछताछ की जा रही है.
इस पूरे घटनाक्रम को देखते हुए ये अनुमान लगाया जा सकता है की पुलिस विभाग रात के अँधेरे में पूरी तरह से विफल है और पुलिस विभाग की पोल धीरे धीरे खुलती नज़र आ रही है.