आयुष्मान बॉलीवुड( bollywood) का जाना माना चेहरा है. रेडियो जॉकी से एक शानदार एक्टर बनने का सफर आयुष्मान खुराना ने तय किया है। आज आयुष्मान खुराना अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। आयुष्मान ने अपने नाम कई शानदार फिल्में की है. एक्टर ने साल 2004 में टीवी रियलिटी शो एमटीवी रोडीज से शुरुआत की थी. पहली बार आयुष्मान इसी शो में नजर आए थे।
Read more : Bollywood News : अक्षय के हेयर ड्रेसर मिलन का हुआ निधन, एक्टर ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
आयुष्मान को पहली फिल्म में काम करने का मौका साल 2012 में मिला. आयुष्मान ने अपनी पहली फिल्म विक्की डोनर से बॉक्स ऑफिस( office) पर खूब नाम कमाया है. फिल्म सुपरहिट रही और लोगों ने इसकी खूब सराहना की. हालांकि इसके बाद आयुष्मान की तीन फिल्में लगातार फ्लॉप भी रही। वहीं, साल 2015 में उन्होंने एक और फिल्म से धूम मचाई।
कार का रखते हैं शौक
आयुष्मान खुराना के घर में कई बड़े ब्रांड्स की कार खड़ी है. जिसमें ऑडी ए4, जो कि लगभग 48.96 लाख रुपये की है. इसके अलावा बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज है. जो कि 74.50 लाख रुपये की है।
अंधाधुन के लिए जीता नेशनल अवॉर्ड ( national award)
आयुष्मान खुराना ने कई हिट फिल्में दी है. जिसमें बरेली की बर्फी, शुभ मंगल सावधान, अंधाधुन, ‘बधाई दो’, ‘आर्टिकल 15’, ‘ड्रीम गर्ल’, ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ जैसी फिल्में है. वहीं, अंधाधुन के लिए आयुष्मान को नेशनल अवॉर्ड भी दिया गया है।