बिलासपुर।bilaspur news : हिंदी दिवस पर कन्या महाविद्यालय में तीन दिवसीय विविध आयोजन हुए। इस आयोजन में
तुलसी सूरदास, मुंशी प्रेमचंद्र, महादेवी वर्मा, माधव राव सप्रे, पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी, मुकुटधर पांडे, द्वारिका प्रसाद तिवारी, गजानन माधव मुक्तिबोध, के चित्र छात्राओं ने बनाए। उन्होंने हिंदी को भारत से जोड़ने वाली भाषा बताया । संविधान में यह माना गया है देश के 67 फ़ीसदी लोग हिंदी बोलते हैं देश के 260 विश्वविद्यालयों में हिंदी में शिक्षा होती है जिसके कारण हिंदी को देश में राज्य भाषा का दर्जा प्राप्त है बिलासपुर के अटल बिहारी विश्वविद्यालय में और केंद्रीय विश्वविद्यालय कोनी में हिंदी दिवस पर विविध आयोजन किए गए । कन्या महाविद्यालय के हिंदी विभाग की
विभागाध्यक्ष
डॉ अंजली शर्मा ने हिंदी
के महत्व के विषय में छात्राओं संबोधित किया।