Chief Minister announced : भेंट -मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने की बड़ी घोषणा। दिवाली 24 अक्टूबर को है उसके पहले ही 15 अक्टूबर (october)को तीसरी क़िस्त खाते में पहुँचा दी जाएगी। राजीव गांधी किसान न्याय योजना (Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana)में सभी किसानों को पैसा लगातार पहुँच रहा है। किसान गुरुद राम राठिया (Gurud Ram Rathia) ने बताया कि उन्हें सरकार की योजनाओं का भरपूर लाभ मिल रहा है, उनका एक लाख रुपये का ऋण माफ हुआ है।
also read : Chhattisgarh News : राज्य का पहला सिविल अस्पताल जहाँ मिलेगी ब्लड बैंक की सुविधा
मुख्यमंत्री को पार्वती यादव ने बताया कि उन्होंने डेढ़ लाख का गोबर बेचा है। लोन में जो ट्रेक्टर लिया था उसकी क़िस्त पटाने में सहायता मिल रही है। समूह की महिला ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए बताया कि समूह के माध्यम से अब तक सौ क्विंटल गोबर बेचा है, मुझे जो पैसा मिला उससे मैंने मंगलसूत्र बनवाया है।