Omicron New Variant BA.4.6: कोरोना महामारी से राहत तो मिली है लेकिन इसके अंत के बारे में अभी तक कोई पुख्ता स्टडी सामने नहीं आई है. इस बीच कोविड के ओमिक्रान वैरिएंट का नया सब वैरिएंट चिंता बढ़ाने लगा है. ओमिक्रान का सब वैरिएंट BA.4.6 अमेरिका में तेजी से फैल रहा है. इसके यूके में भी फैलने की पुष्टि की गई है. यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (यूकेएचएसए) के कोविड वैरिएंट पर लेटेस्ट ब्रीफिंग के मुताबिक 14 अगस्त से शुरू होने वाले सप्ताह के दौरान यूके में 3.3 प्रतिशत मरीजों के लिए गए सैंपल में BA.4.6 मिला है.
कई देशों में फैला कोरोना का नया वैरिएंट
वहीं, अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों के अनुसार, BA.4.6 अब पूरे अमेरिका में हाल के मामलों के 9 प्रतिशत से अधिक के लिए जिम्मेदार है. दुनिया भर के कई अन्य देशों में भी ओमिक्रान के इस सब वैरिएंट की पहचान हुई है. ऐसे में ओमिक्रान के BA.4.6 सब वैरिएंट को लेकर चिंतित होना चाहिए या नहीं? आइये एक नजर डालते हैं अब तक की जानकारी पर. BA.4.6 ओमिक्रान के BA.4 सब वैरिएंट का वंशज है. BA.4 का पहली बार जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका में पता चला था और तब से यह BA.5 वैरिएंट के रूप में पूरी दुनिया में फैल चुका है.
यह सब-वैरिएंट कितना खतरनाक?
यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है कि BA.4.6 कैसे उभरा, लेकिन यह संभव है कि यह एक पुनः संयोजक संस्करण हो सकता है. पुनर्संयोजन तब होता है जब SARS-CoV-2 (कोविड -19 का कारण बनने वाला वायरस) के दो अलग-अलग प्रकार एक ही व्यक्ति को एक ही समय में संक्रमित करते हैं. जबकि BA.4.6 कई मायनों में BA.4 के समान होगा. यह स्पाइक प्रोटीन में उत्परिवर्तन करता है, वायरस की सतह पर एक प्रोटीन जो इसे हमारी कोशिकाओं में प्रवेश करने की अनुमति देता है. वास्तव में, अभी तक ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं आई है कि यह संस्करण अधिक गंभीर लक्षण पैदा कर रहा है