आज के समय में लगभग हर दूसरे व्यक्ति के पास आपको मोबाइल फोन नजर आ जाएगा। बच्चों से लेकर बुजुर्ग लोग तक इसका इस्तेमाल( use) करते हैं। लेकिन मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान भी रखना जरूरी होता है, नहीं तो आपके मोबाइल( mobile) की बैटरी( battery) फट सकती है। दरअसल,उत्तर प्रदेश( uttarpradesh) के बरेली से एक दूसरा मामला भी 13 सितंबर को सामने आया। परिवार वालों के अनुसार मोबाइल चार्ज में लगने के बाद ज्यादा हीट हुआ और फट गया। उससे निकली चिंगारी से बगल में बैठी 8 माह की बच्ची झुलस गई और उसकी मौत हो गई।
Read more : Chinese Mobile Ban की तैयारी : 12 हजार से कम के फोन पर लग सकता है बैन
इन तीन बातों का ज़रूर रखें ध्यान ( precaution)
1.मोबाइल की बैटरी फटने का पहला कारण ये हो सकता है कि अगर उसे जरूरत से ज्यादा चार्ज( charge) किया जाए। अगर आप मोबाइल फोन को चार्जिंग पर लगा छोड़ देते हैं, तो ऐसा न करें। बैटरी फुल होते ही चार्जिंग( charging) हटा दें।
2.कई लोग मोबाइल की बैटरी खराब होने के बाद बाजार से बैटरी बदलवा लेते हैं। ऐसे में देखा जाता है कि लोग कम पैसे के चक्कर में या दुकानदार पैसे बचाने के कारण नकली बैटरी लगा देते हैं। ऐसे में बैटरी गर्म होकर फूल जाती है और फिर ये फट सकती है।
3.आजकल मोबाइल में फास्ट चार्जर( fast charger) दिए जा रहे हैं, लेकिन अगर आप अपनी कंपनी का चार्जर( charger) छोड़कर किसी अन्य चार्जर से मोबाइल को चार्ज करते हैं। तो भी माना जाता है कि मोबाइल फटने की संभावना ज्यादा हो जाती है।