बेगूसराय जिले में मंगलवार शाम( tuesday) को बाइक सवार दो हमलावरों ने सड़कों पर बेतरतीब लोगों पर गोलियां चला दीं, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए ।
गोलीबारी की घटना से आसपास के इलाकों में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। जबकि बाइक सवार अपराधी हथियार लहराते फायरिंग करते हुए आगे बढ़ते रहे। लोग इन्हें साइको किलर बता रहे हैं। अपराधी फायरिंग( firing) करते हुए समस्तीपुर की ओर भाग गए।
एंबुलेंस( ambulance) के सायरन से गूंजा शहर
वारदात के बाद शाम 6 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक एंबुलेंस( ambulance) के सायरन से बेगूसराय शहर गूंजता रहा। जैसे ही गोलीबारी की खबर लोगों के बीच पहुंची, परिजन अपने-अपने घर से निकले हुए लोगों की कुशलता जानने के लिए इधर-उधर फोन घुमाते रहे।
बेगूसराय में फायरिंग के बाद पटना अलर्ट ( alert)
बेगूसराय में फायरिंग गोली मारने के सीरियल वारदात पर पुलिस मुख्यालय भी अपनी नजर बनाए हुए है। ADG मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि जिले की पुलिस टीम लगातार काम कर रही है। अपराधियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए CCTV फुटेज की मदद ली जा रही है। रेंज के DIG भी मौके पर गए हुए हैं। SP और उनकी टीम लगातार कार्रवाई करने में जुटी हुई है।