सक्ती। SAKTI NEWS : जिले के अस्तित्व में आते ही जिला कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना (Collector Nupur Rashi Panna) ने अपने अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों के साथ जिला विकास की प्राथमिकताओं को सर्वोपरि मान इन्हें मूर्तरूप देने के निर्देश भी दिए। कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में प्रथम टीएल बैठक लेते हुए विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए शक्ति जिला विकास के लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया। बैठक में डिप्टी कलेक्टर रजनी भगत (Deputy Collector Rajni Bhagat) संयुक्त कलेक्टर पंकज डाहिरे एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आईएएस रेना जमील विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कलेक्टर कान्फ्रेंस एजेंडे के संबंध में चर्चा करते हुए सर्वप्रथम अतिवृष्टि एवं अल्प वृष्टि से कृषि पर हुए प्रभावों के आकलन के संबंध में चर्चा की गई। इसी तरह ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, समय सीमा के राजस्व प्रकरण/ भूमि व्यवस्थापन /आवंटन/ नवीनीकरण, विवादित नामांतरण, अविवादित बटवारा, गिरदावरी, कैडेस्ट्रेल नक्शों के जियो रीफेंसिंग हेतु निर्धारण, नारंगी वनक्षेत्रों को राजस्व विभागों को हस्तांतरण, वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना-( व्यक्तिगत/ पंचायत /वन प्रबंधन समितियों द्वारा वृक्षारोपण) के संबंध में चर्चा कृष्ण कुंज योजना के संबंध में चर्चा, समर्थन मूल्य पर कोदो कुटकी तथा रागी का क्रय किया जाना, आवर्ती चराई, गोधन न्याय मिशन गोबर एवं गोमूत्र क्रय एवं विपणन (नगरी क्षेत्र के गोठानो सहित ) अन्य विषयों में जैविक खेती को प्रोत्साहन, सी-मार्ट योजना, गोठानों में रीपा अंतर्गत गतिविधियां एवं अपेक्षित लाभ, नरवा कार्यक्रम अंतर्गत चिंतित कार्य एवं प्रगति, मनरेगा अंतर्गत कार्य का चिन्हित एवं उपलब्धि, कोई नक्शे का ऑनलाइन करण एवं अवैध निर्माण का नियमितीकरण, आवेदनों का समय सीमा में निराकरण, कालोनियों के विकास हेतु सभी स्वीकृतियां ऑनलाइन सिंगल विंडो प्रगति के अनुसार चर्चा सभी सरकारी भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग की स्थापना, शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, हाट बाजार क्लीनिक योजना, धनवंतरी मेडिकल स्टोर योजना जिले में एनीमिया के प्रकरणों की स्थिति, मलेरिया एवं अन्य मौसमी बीमारियों की जानकारी के संबंध में चर्चा की गई।
आत्मानंद स्कूल योजना- प्रदेश के जिलों में हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल के रूप में उन्नयन, आश्रम छात्रावास का शत प्रतिशत निरीक्षण स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र की प्रगति, कुपोषण/ मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, जनवरी 2019 से जुलाई 2022 तक व्यक्तिगत समूह योजना से लाभान्वित हितग्राही तथा उन्हें उनसे हुए लाभ, जल संरक्षण हेतु क्रियान्वित योजनाएं राम वन गमन पथ एवं रामायण मंडली प्रोत्साहन कार्यक्रम राजीव युवा मितान क्लब लोगों की स्थापना में सक्रियता की स्थिति स्थापना राशि वितरण गतिविधियां मीटर रीडिंग कार्य में नियोजन, जर्जर सड़कों और शासकीय भवनों की मरम्मत और संधारण, जिलों में बैंकिंग सेवाओं की स्थिति, मुख्यमंत्री की घोषणाओं का क्रियान्वयन जिसमें 36-ए/ भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान की गई घोषणाओं का क्रियान्वयन 36 बी/ मुख्यमंत्री की अन्य घोषणाओं का क्रियान्वयन, 36 सी/ भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान दिए गए निर्देशों के क्रियान्वयन शामिल हैं।
बैठक में तहसीलदार शिवकुमार डनसेना मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मालखरौदा एस एस पोयाम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सक्ती जागेंद्र साहू सहित सक्ती मुख्य नगरपालिका अधिकारी उपस्थित थे।