टीम इंडिया( team india) पूर्व सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है। उथप्पा ने 15 अप्रैल, 2006 को इंग्लैंड( england) के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी।
Read more : Team India के इन खिलाड़ियों का टूट गया सपना! Asia Cup के लिए टीम में नहीं मिली जगह
रॉबिन उथप्पा ने अपनी पोस्ट में कहा, ‘मुझे 20 साल हो गए प्रोफेशनल क्रिकेट( professional cricket) खेलते हुए। मुझे भारत और अपने राज्य कर्नाटक( karnatak) के लिए खेलने को मिला। ये मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है। मेरी यात्रा काफी खूबसूरत ( beautiful)। कई उतार-चढ़ाव भी आए, हर अच्छी चीज का अंत होता है।
टीम इंडिया ने ये मैच 7 विकेट से जीता था
इंदौर में हुए अपने डेब्यू मैच में रॉबिन ने ओपनिंग करते हुए 86 रन की पारी खेली थी। टीम इंडिया ने ये मैच 7 विकेट से जीता था।