विज्ञान (Science News) की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ अनोखा रिसर्च होता ही रहता है. कभी इंसान को गायब कर देने वाली शीट बन जाती है तो कभी रोबोट वाली बकरी. वैज्ञानिकों ने इसी सिलसिले में एक ऐसी टी शर्ट (Scientists Develop Magical T-Shirt) विकसित की है, जो हमारी हार्टबीट (T Shirt Can Listen Heartbeat) को सुन सकती है।
Read more : BREAKING NEWS : आज शाम Science College में आयोजित कार्यक्रम निरस्त, देश में दो दिनों का राजकीय शोक
टीशर्ट को रोड आइलैंड स्कूल ऑफ डिज़ाइन (Rhode Island School of Design) और Massachusetts Institute of Technology (MIT) के इंजीनियर्स ने मिलकर तैयार किया है और उनका दावा है कि इससे टीशर्ट पहनने वाले शख्स की धड़कनों और इससे जुड़ी विशेषताओं का पता लग सकता है।
इस फैब्रिक( fabric) से बनी है टी-शर्ट
Nature जर्नल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक रिपोर्ट के मुताबिक टी शर्ट का फैब्रिक पाइज़ोलेक्ट्रिक (Piezoelectric) मटीरियल के फाइबर से बना है. इसकी खासियत है कि जैसे ही फैब्रिक मुड़ता है, ये इलेक्ट्रिक सिग्नल क्रिएट करता है. यही फ्रैब्रिक को इलेक्ट्रिक सिग्नल को साउंड में बदलने में मदद करता है।