आज 8 वें दिन भी नंदनी रोड स्थित शराब दुकान के विरोध में पार्षद पीयूष मिश्रा के नेतृत्व में नंदनी रोड के सभी व्यापारी वह आस-पास के मोहल्ले वासियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए धरने में बैठे आज नंदनी रोड से होकर गुजरने वाले कई लोगों ने धरने स्थल पर रुक कर अपना समर्थन दिया वह पोस्टकार्ड में राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम संदेश लिखें की शराब दुकान से क्या क्या तकलीफ है और यह शराब दुकान हटना अति आवश्यक है लोगों ने तख्तियां लेकर अपना विरोध जताया इन तथ्यों में अलग-अलग नारे लिखे हुए थे साथ ही धरना स्थल पर दोनों ही शराब दुकान को इंगित करते हुए। एक फ्लेक्स लगाया गया जिसमें यह लिखा है कि आपका ध्यान किधर है विधायक के संरक्षण में चल रही शराब दुकान इधर है। लगातार धरना स्थल पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है और मुख्यमंत्री तथा राज्यपाल को शराब दुकान को हटाए जाने के संबंध में पत्र भी लिखा जा रहा है लगभग 2000 पोस्टकार्ड मुख्यमंत्री व राज्यपाल को भेजे जाएंगे ऐसा निर्णय नंदी रोड के व्यापारियों और आसपास के रहवासियों ने लिया है । कल सराब दुकान से सराब खरीदने वाले लोगों को गुलाब फूल देकर विनती करेंगे कि इस सराब दुकान से शराब न खरीदें । हमारे घर प्रभावित हो रहे है । आप भी यंहा से सराब न खरीद कर हमारा समर्थन करें।