Motivational News : कहा जाता है की शौक से बढ़ कर कुछ नहीं होता, ऐसा ही कुछ देखने को मिला जहा नागपुर (Nagpur) के रहने वाले भरत मलिक ने 45 हजार 711 किलोमीटर की साइकिल यात्रा बीते 26 जनवरी को शुरू की। इसे उनका जुनून ही माने की अब तक उन्होंने लगभग 21 हजार 250 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर ली है। इस दौरान नागपुर से शुरू की गई उनकी साइकिल यात्रा कश्मीर,उत्तराखंड ,नागालैंड (Kashmir, Uttarakhand, Nagaland)जैसे जगहों से होती हुई वापस नागपुर में समाप्त हुई जिस दौरान उन्होंने कई विषम परिस्थितियों का सामना किया परंतु हार नही मानी।
वहीं अब फिर एक बार उन्होंने अपनी साइकिल यात्रा का दूसरा चरण शुरू किया है जिस दौरान भरत मलिक डोंगरगढ़ पहुंचे और मां बम्लेश्वरी देवी की पूजा अर्चना का आशीर्वाद लिया। वही मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि 26 जनवरी 2022 को उन्होंने नागपुर से 45711 किलोमीटर की साइकिल यात्रा शुरू की थी जिस के प्रथम चरण में उन्होंने लगभग 21250 किलोमीटर की यात्रा पूर्ण कर ली है। वही दूसरे चरण में फिर एक बार वे अपनी साईकिल यात्रा में निकले हैं। इस यात्रा के माध्यम से वे स्वच्छता ,देश के शहीदों को श्रद्धांजलि, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ का संदेश दे रहे हैं। वही भरत मलिक की साइकिल भी लोगो में खासा आकर्षण का केंद्र रही क्योंकि उन्होंने देश के तिरंगे झंडे से अपनी साइकिल को सजा रखा है।