बकावंड कॉलेज में स्नातकोत्तर के कक्षा संचालित करने की मांग आदिवासी युवा छात्र संगठन ने बविप्रा अध्यक्ष लखेश्वर बघेल से की
जगदलपुर :- आदिवासी युवा छात्र संगठन के पदाधिकारियों ने बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल से मुलाकात दौरान छात्र नेता पूरन सिंह कश्यप ने अवगत कराया
कि जिले के सबसे बड़े विकासखंड बकावंड है लगभग 93 ग्राम पंचायत और 120 अधिक गाँव हैं , जिसमें बकावंड विकासखंड से सैकड़ों छात्र छात्रा स्नातक डिग्री हासिल करने के बाद कॉलेजों में सीट नहीं मिलने के कारण छोड़ना पड़ता है
इस कारण शासकीय नवीन महाविद्यालय बकावंड में एम ए और एम एस सी की कक्षा संचालित किया जाए क्योंकि कई वर्ष से शासकीय नवीन महाविद्यालय में स्नातकोत्तर डिग्री की कक्षा संचालित करने की मांग की
इस दौरान बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने बताया कि छात्र हित की मांग ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल को भी पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है
साथ आगामी शीतकालीन सत्र में इस बात को लेकर विधानसभा में शासकीय नवीन महाविद्यालय बकावंड में एम ए और एम एस सी की कक्षाएं संचालित करने की मांग करेंगे
किसी भी हालत में अगले सत्र में नवीन महाविद्यालय बकावंड में स्नातकोत्तर डिग्री की कक्षा संचालित होगी इस दौरान रूपसिंह बघेल ,अमन कश्यप , संतोषी नाग, पदमा कश्यप एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे