Raipur Breaking : केरल के दौरे से वापस रायपुर लौटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने विभिन्न विषयो पर प्रेस से जानकारी साझा करते हुए बताया कि बहुत सारे देशों में वन्य जीवो का आदान-प्रदान होता है, इसी प्रक्रिया के चलते चीतों को भारत लाया जा रहा है, सरकार को हमारी ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
बीजेपी (BJP) ने OBC आरक्षण को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार पर आरोप लगाया था जिसके जवाब में मुख्य मंत्री ने कहा
“ऐसी स्थिति बिल्कुल भी नहीं है ,भाजपा के लोग यहां-वहां प्रदर्शन के नाम पर गुंडागर्दी करते थे, यहां की पुलिस ने जिस धैर्य का परिचय दिया है उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। थाने में व्यवस्था बिगाड़ने के लिए उन्हें बीजेपी वाले उतावले रहते थे, जहां भी मौका मिलता है वह चाहते हैं कि कानून व्यवस्था बिखर जाए, वहीँ इनके प्रशिक्षण और षड्यंत्र का हिस्सा है।
जनजाति के मामले पर श्रेय लेने वाली राजनीति पर मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रेय लेने वाली बात नहीं है” उन्होंने ने याद दिलाते हुए कहा- “15 साल तक पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को मौका मिला, प्रयास उन्होंने किया या नहीं किया मुझे नहीं पता, पत्र जो लिखा गया है उसमें राजनीतिक लाभ होगा ऐसा दर्शाया गया है, आदिवासी समाज को सिर्फ वोट बैंक समझते हैं, लगातार आदिवासियों से इस मुद्दे पर बातचीत हो रही थी, पत्र भी मेरे द्वारा लिखा गया इस मामले को अनेक बार हम लोगों के द्वारा उठाया गया, सफलता हमारे कार्यकाल में हुई है। अपने कार्यकाल में उन्होंने जितना किया वह असफल रहे। भारत सरकार ने इस को अनुमति दी इसका श्रेय स्थानीय भारतीय जनता पार्टी के नेता कैसे ले सकते हैं?”
17 सितंबर से भाजपा का पूरे देशभर में सेवा पखवाड़ा शुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से भाजपा का पूरे देशभर में सेवा पखवाड़ा शुरू करने जा रही है जिसपर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा “सेवा करें अच्छी बात है, लेकिन पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस, खाद्य तेल के दामों को कम कर दें अपने आप ही सेवा हो जाएगी”
केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के पैसे रोके जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पलटवार
केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ का सेंट्रल एक्साइज और कोयला पेनाल्टी का हिस्सा रोक रखा है, जो कि 20-22 हजार करोड़ के आसपास है इसपर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा “बीजेपी के नेता केवल राजनीति कर रहे हैं, पैसे को दिलाने के लिए कभी बीजेपी के नेता पहल नहीं किया। छत्तीसगढ़ का हक का पैसा अगर मिलेगा तो लोगों के पास ही जाएगा, उसके लिए पहल नहीं करना जनता से धोकेबाज़ी से कम नहीं है।
कांग्रेस की पहल भारत जोड़ो यात्रा पर उन्होंने कहा
इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य कांग्रेस पार्टी को शक्तिशाली बनाना तथा आगामी चुनाव के लिए सत्ता को भाजपा से बचाना है। हजारों की संख्या में लोगों का स्वागत किया जा रहा है। भारत जोड़ों अभियान के पदयात्रा को जबरदस्त सफलता मिल रही है। मुख्यमंत्री बघेल ने भी राहुल गांधी के साथ सुबह सात बजे से यात्रा शुरू की। सीएम बघेल 11 बजे तक चार घंटे पदयात्रा में शामिल रहे।
झारखंड सरकार द्वारा ओबीसी को 27% आरक्षण दिए जाने पर कहा
हमारे यहां जो स्थिति है, हमने पटेल कमीशन की स्थापना की है। बहुत जल्द उसकी रिपोर्ट आ जाएगी। हाईकोर्ट ने उसका आधार पूछा था, इसका आधार हम लोग करा रहे हैं। उसकी रिपोर्ट बहुत जल्द आ जाएगी, फिर लोगों के सामने उस रिपोर्ट के आधार पे आगे कार्य को बढ़ाया जाएगा।