Raipur Breaking: मुख्यमंत्री भूपेश ने भाजपा (BJP) के श्रेय लेने के प्रयास पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि डा रमन ने केंद्र को जो पत्र लिखा था, उसमें कहा था कि एसटी बनाने से मिलेगा राजनीतिक लाभ। कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह का पत्र सार्वजनिक किया जिसमे लिखा था कि “हमारे बड़े लक्ष्य थे और हमें अपने वोट शेयर को मौजूदा 37 प्रतिशत से बढ़ाकर 51 प्रतिशत करने की आवश्यकता है, ” डॉक्टर रमन सिंह।
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि भाजपा के रमन सिंह को 15 साल मौका मिला, इन लोगों ने तब प्रयास किया या नहीं, यह मुझे नहीं पता। लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह ने प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों को जो पत्र लिखा है, उसमें साफ कहा है कि 12 समुदाय को एसटी में शामिल करने से राजनीति लाभ मिलेगा। भाजपा आदिवासियों को वोट बैंक समझती है। भाजपा को वोट की राजनीति समझ आती है। मुख्यमंत्री बघेल ने दो टूक कहा कि सफलता हमारे कार्यकाल में मिली, तो श्रेय भाजपा के नेता कैसे ले सकते हैं। भाजपा नेताओं ने कितना भी प्रयास किया, वह असफल रहे है। हमने तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनकी असफताओं पर धन्यवाद भी दिया।
मुख्यमंत्री बघेल ने बताया कि भेंट मुलाकात के दौरान भी यह मुद्दा उठता रहा है। रायपुर के इंडोर स्टेडियम में तीन वर्ष पहले विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर भी 12 समुदाय की मात्रात्मक त्रुटी के बारे में बात हुई। इसके बाद सरकार ने पत्राचार किया। कांग्रेस ने आदिवासी समाज के मंच से भी इस मुद्दे को उठाया और अंत में सफलता मिली। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 11 फरवरी 2021 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर प्रस्ताव भेजा था, जिस पर केंद्र सरकार ने मुहर लगा दी है। अब इन समुदाय के करीब 92 हजार लोगों को आदिवासियों को मिलने वाली सुविधा का लाभ मिलेगा।