![RAIPUR BREAKING : रायपुर पुलिस कोयला यार्ड में मारा छापा, 100 टन अवैध माल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार](https://grandnews.in/wp-content/uploads/2022/09/WhatsApp-Image-2022-09-16-at-9.16.13-AM-e1663345053632-300x300.jpeg)
रायपुर। RAIPUR BREAKING : राजधानी के खमतराई इलाके में पुलिस के टीम ने एक यार्ड में दबिश देकर भारी मात्रा में कोयला से लोड दो हाइवा जब्त किया है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है।
खमतराई थाना प्रभारी सोनल ग्वाला ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक यार्ड पर अवैध रूप से कोयला रखा हुआ है। जिससे पुलिस की टीम ने दबिश देकर आरोपी रवि गोयल 32 वर्ष को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से करीबन 100 टन अवैध कोयला जब्त किया है। फिलहाल यार्ड को सीलबंद कर 2 हाइवा भी जब्त किया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।