बिलासपुर Bilaspur news: प्रॉफेश्नल एक्ज़ामिनेशन बोर्ड द्वारा प्रतिवर्ष छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित कराई जाती है। इसी कड़ी में प्रदेश समेत बिलासपुर जिले में भी टेट परीक्षा 18 सितंबर को आयोजित कराई जाएगी। ऐसे में पुलिस प्रशासन की ओर से यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह का भी इसी दिन आगाज होना है।
बताया जा रहा है कि 2 शिफ्टों में आयोजित परीक्षा में 45 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे। ऐसे में सभी को यह पता है।
कि जब बड़ी संख्या में परीक्षार्थी शहर पहुंचते हैं। तो शहर से लेकर शहर के आसपास के प्रमुख चौक चौराहों में भारी जाम की समस्या निर्मित हो जाती है।
ऐसे में परीक्षार्थियों को यातायात के दौरान किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने सारी तैयारियां भी पूरी कर ली है। बताया जा रहा है।
कि परीक्षा के दिन जाम लगने वाले स्थानों को चिन्हांकित कर ट्रैफिक पुलिस को तैनात किया जाएगा। इसके अलावा कुछ मार्गों को भी डायवर्सन किया गया है।