बिलासपुर। Bilaspur news : माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने संग्रहण केंद्रों में सड़ रहे करोड़ों रुपए के धान को बचाने पहल की है।
इसके लिए उन्होंने बिलासपुर के 413 संग्रहण केंद्र में गोदाम बनाने के लिए पच्चीस करोड़ स्वीकृत किए गए हैं ।
सारे निर्माण कार्य कलेक्टर की देखरेख में होंगे किसान अपने पसीने से सीच कर धान की फसल बोते हैं।
जब से छत्तीसगढ़ बना है तब से खुले आसमान के नीचे रखने वाले धान को बचाने के लिए किसी ने भी कोई प्रयास नहीं किए।
जिसके कारण संग्रहण केंद्रों में धान के ढेर कचरो की शक्ल में बदलते रहे। और मालामाल होते रहे लेकिन अब गोदाम बन जाने से धान के सड़ने सड़ाने का खेल बंद हो जाएगा।