बिलासपुर । Bilaspur news : बिलासपुर शहर और रेल परिक्षेत्र में शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा जयंती पर जगह-जगह भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई।
भगवान विश्वकर्मा को दुनिया का वास्तुकार माना जाता है। ऐसा कहा जाता है, कि भगवान विश्वकर्मा की भक्ति पूर्वक पूजा करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है।
और कारोबार में वृद्धि भी होती है।आयोजन कर्ताओं ने बताया कि कोरोना काल के बाद इस वर्ष धूमधाम से भगवान विश्वकर्मा जयंती मनाया जा रहा है।
हालांकि इस बार भी भंडारा छोड़कर सभी तरह के आयोजनों पर रोक लगाई गई है।
नगर निगम के पम्प हाउस इमलीपारा के विश्वकर्मा भवन समेत शहर के निर्माण से जुड़े विभागों और चौक चौराहों तथा रेलवे के जीएम डीआरएम ऑफिस रेलवे स्टेशन व रेलवे के विभिन्न के विभागों में भगवान विश्वकर्मा जी के प्रतिमाओं को विधिविधान के साथ प्राण प्रतिष्ठा कर पूजा अर्चना की गई।