दक्षिण-पूर्वी ताइवान एक बार फिर जोरदार भूकंप (Heavy Earthquake) आया है. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.6 मापी (6.6 Rictor Scale) गई है. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) द्वारा दक्षिण-पश्चिम ताइवान (Taiwan) के ताइतुंग शहर के पास 6.6 तीव्रता के भूकंप की सूचना दी गई थी।
Read more : Earthquake : राजधानी में भूकंप से कांपी धरती, 40 लोगों की मौत, कई घायल
बताया कि भूकंप रात 9:30 बजे (1330 जीएमटी) के बाद तटीय शहर ताइतुंग से लगभग 50 किलोमीटर (30 मील) उत्तर में आया. स्थानीय मीडिया ने शुरू में भूकंप से किसी के हताहत होने या नुकसान की सूचना नहीं दी थी. ताइवान के सेंट्रल वेदर ब्यूरो ने तीव्रता को 6.4 बताया।
भूकंप रिक्टर पैमाने पर 6.6 की तीव्रता
इसके पहले 22 मार्च को उसी इलाके के ताइपे में भूकंप के तेज झटके आए थे. इन झटकों से वहां की से इमारतें हिल गईं थीं. ये भूकंप रिक्टर पैमाने पर 6.6 की तीव्रता का था. उस भूकंप से किसी भी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ था. भूकंप का केंद्र 30.6 किमी (19 मील) पर था।