भारत के कर्नाटक( karnatak) राज्य में हिजाब को लेकर एक बहस शुरू हुई थी। वहीं, अब ईरान में एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे लगता है कि वहां महिलाएं हिजाब से मुक्ति पाना चाहती हैं। दरअसल, ईरान ( iran )एक कट्टरपंथी देश है। वहां महिलाओं के लिए हिजाब पहनना अनिवार्य है। वहां, जो महिलाएं अनिवार्य ड्रेस कोड का पालन नहीं करती हैं, उनको प्रताड़ित किया जाता है।
Read. More : Karnataka: पीएम मोदी ने मंगलुरु में विभिन्न परियोजनाओं का किया उद्घाटन, पढ़िए संबोधन की बड़ी बातें
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक युवती अमिनी के परिजनों ने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। अमिनी ( amini) की मां का कहना है कि पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद उनकी बेटी को मारा है, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। वहीं, ईरानी पुलिस इन आरोपों से इनकार कर रही है। युवती की मौत के बाद ईरान के लोगों, सामाजिक कार्यकर्ताओं में नाराजगी हैं।
ईरान के लोग भी मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं
फिलहाल इस मामले में वैश्विक स्तर पर ईरान पुलिस और वहां की सरकार की आलोचना की जा रही है। ईरान के लोग भी मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसके लिए सोशल मीडिया पर NO2Hijab हैशटैग कैंपेंन भी चलाया जा रहा है। गौरतलब है कि ईरान में 1979 में हिजाब को अनिवार्य कर दिया गया था।