नंदनी रोड की शराब दुकान को लेकर आज 10 वें दिन भी आंदोलन जारी रहा आज भी महिलाएं धरना स्थल पर डटी रही। और नंदनी रोड के व्यापारी ने आज विरोध प्रदर्शन को आगे बढ़ाते हुए सभी ने अपनी दुकानें व प्रतिष्ठानों को विरोध स्वरूप बंद रखा । केवल शराब दुकान और बार खुले रहे । इसके अलावा आवश्यक सेवाओं के अंतर्गत डॉक्टर के क्लीनिक और मेडिकल स्टोर व होटल व लॉज खुले थे बाकी सभी ने दुकानों को बंद रखा आज भी आने जाने वालों से पोस्ट कार्ड में मुख्यमंत्री के नाम संदेश लिखवाये गए।
आंदोलनकारियों ने बताया कि कल शाम को अंग्रजी शराब दुकान के सामने दो पक्षो में शराब खरीदने को लेकर विवाद हुआ और जबरदस्त मार पीट हुई। जिसके बाद पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया था विवाद शांत हुआ ऐसी घटनाएं आए दिन शराब दुकान के कारण हो रही हैं जिससे आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है।पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन के लोग धरना व विरोध प्रदर्शन पर लगातार अपनी नजर बनाए हुए हैं। कल भी प्रदर्शनकारियों का फ्लेक्स व पंडाल हटाने के लिए नगर निगम प्रशासन व पुलिस प्रशासन के लोग पहुंचे थे आज भी धरना स्थल के आसपास चक्कर लगाते दिखे किंतु महिलाओं का स्थानीय लोगों का हुजूम व समर्थन देखकर किसी की हिम्मत नहीं हुई कि वह धरना स्थल पर पहुंच पाए प्रदर्शन आज भी जारी रहा और लगातार धरना स्थल पर लोगों का जमावड़ा बढ़ रहा है लोग खुल कर धरने का समर्थन कर रहे हैंआज के प्रदर्शन में मुख्यरूप से निखलेश शुक्ल,हरदेव सिंग,मैदान मिश्रा, सरमद इमाम,जीतू जैन,ओम जी शर्मा,नितेश गर्ग,मनप्रीत ढिल्लों,सख्ती इंटरप्रजेस,बुध सिंग,मिना बाई, देवेन्दर कौर, सरबजीत कौर, निशा सिंग,एस जोजम्मा,प्रीत कौर, एस मरियम्मा,अनुराग दिवेदी योगेश्वर वर्मा, अनंत मिश्र,दिलीप दीप, नोहर वर्मा संस्कार शुक्ल,दीपक मौजूद रहे |