रायपुर। RAIPUR NEWS : राजधानी रायपुर के सालासार मंदिर में फ़ैशन शो चल रहा था। जानकारी मिलते ही बजरंग दल ने पहुँच कर फ़ैशन शो को बंद करवाया। बजरंग दल ने थाने में शिकायत दर्ज कर एफआईआर करने की माँग की है, अगर एफआईआर नहीं होगी तो बजरंग दल ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
बजरंग दल के जिला संयोजक रवि वाधवानी ने बताया की वीआईपी रोड स्थित सालसार मदिर परिसर में फैशन शो का आयोजन किया गया था और मॉडल्स द्वारा रैंप वॉक किया जा रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर बजरंग दल ने मंदिर परिसर पहुंचकर शो को बंद करवाया। उन्होंने कहा की इससे हिन्दू समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। इसके साथ ही तेलीबांधा थाना में शिकायत दर्ज कराई गयी है और एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। यदि एफआईआर दर्ज नहीं होता तो आगे उग्र आंदोलन करने की चेतावनी बजरंग दाल ने दी है। बता दे की FDCA नामक कंपनी के द्वारा फैशन शो किया जा रहा था।