फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर के स्वामी आत्मानंद स्कूल जाने का भाजपा ने विरोध शुरू किया है। भाजपा ने एक बयान जारी करके पूछा है कि हिंदू संस्कृति की तालिबानियों से तुलना करने वाली स्वरा को आत्मानंद स्कूल ले जाकर कांग्रेस सरकार क्या संदेश देना चाहती है। प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल शुरू किया गया है।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि स्वरा भास्कर ने हमेशा देश के लोगों को पीड़ा देने वाला बयान दिया है। विवादित बयान देने वाली स्वरा को शिक्षा के मंदिर में बुलाकर कांग्रेस सरकार क्या संदेश देना चाहती है। स्वरा के माध्यम से नई पीढ़ी को सरकार कौन सा संस्कार देना चाहती है। चौधरी ने पूछा कि क्या छत्तीसगढ़ सरकार चाहती है कि स्वरा प्रदेश के बच्चों की रोल माडल बनें।
चौधरी ने कहा कि हिंदुत्व के मर्म को समझे बिना हिंदुत्व आतंकवाद जैसे बयान देने वाली महिला को स्कूल में ले जाना निंदनीय है। मोइया मित्रा जैसे लोग जब मां काली पर विवादित पोस्ट करके देशभर की भावनाओं को आहत करते हैं, उनकी पोस्ट को स्वरा जैसे लोग समर्थन करते हैं। ऐसे व्यक्तित्व को शिक्षा के मंदिर में लेकर क्या करना चाहते हैं। आत्मानंद स्कूल बिना बजट, बिना बिल्डिंग के शुरू किया गया है। पहले के स्कूल को बंद करके स्वामी आत्मानंद स्कूल शुरू किया जा रहा है, जिसका हम विरोध करते हैं।