नारायणपुर :- नारायणपुर, कौशल विकास अभियान के तहत आईसेक्ट प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्र नारायणपुर में शनिवार को पूर्व शिक्षा मंत्री केदार कश्यप के मुख्य आतिथ्य में प्रशिक्षण केन्द्र से सफल हुए युवक-युवतियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त 60 छात्र छात्रायें उपस्थित थे।
केदार कश्यप ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए देश के विकास में भागीदार बनने हेतु आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज देश को स्कील युवा की ही जरूरत है। प्रधानमंत्री ऐसे देश की कामना करते हैं जो पूरी दुनिया का मार्ग प्रशस्त कर सके और यह केवल देश के स्कील युवा के माध्यम से ही सम्भव है।
बृजमोहन देवांगन ने स्कील की महत्ता बताते हुए कहा कि कम पढ़ा लिखा हुआ युवा भी अपने हुनर से अपना और अपने समाज और देश का भविष्य बदल सकता है।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में सेंटर के संचालक मनीष राजपूत ने प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र और उसमें संचालित कोर्स, सुविधा और योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की और बच्चों को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर प्लेसमेंट कोआर्डिनेटर जयंत विश्वास, ट्रेनर टिकेश्वरी ठाकुर राधवेन्द्र भुआर्य, अंकित कुमार उपस्थित थे, साथ ही संजय नंदी, बृजमोहन देवांगन, कमलजीत आहूजा एवं बहुत से जनप्रतिनिधि एवं व्यापारी गण मौजूद थे।