रायपुर। Chief Minister Trophy : राजधानी में छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर्स चेस टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है। वहीँ चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी टूर्नामेंट के औपचारिक उद्घाटन में भारतीय शतरंज संघ के महासचिव भरत सिंह चौहान रायपुर पहुंच गए है। इस मौके पर छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने भरत सिंह चौहान का माना हवाईअड्डे पर स्वागत अभिनंदन किया, इस दौरान महासचिव भरत सिंह चौहान ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ महासचिव होरा के कार्यों की सराहना भी की।
बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य शतरंज संघ द्वारा रायपुर अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, राज्य के खेल युवा कल्याण विभाग और छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के तत्वधान में होटल ग्रैंड इम्पीरिया और शगुन फार्म में चेस स्पर्धा का आयोजन हो रहै है। इस स्तर की प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ में 22 साल बाद हो रही है। इसमें 16 ग्रैंड मास्टर्स, 27 इंटरनेशनल मास्टर्स, 03 वीमेन ग्रैंड मास्टर्स, 11 वुमन इंटरनेशनल मास्टर्स, 14 फिडे मास्टर्स, 375 इंटरनेशनल रेटेड प्लेयर्स – मास्टर्स शामिल हो रहे है। इस स्पर्धा में विजेता ट्रॉफी के अलावा कुल 35 लाख रुपए पुरस्कार राशि रखी गई है। यह अब तक की सर्वाधिक इनामी राशि है। प्रतियाेगिता दो वर्गों में होगी। मास्टर्स वर्ग की स्पर्धा होटल ग्रेंड इम्पीरिया में होगी। इसमें 10 राउंड होंगे जो कि प्रतिदिन दोपहर बाद 3 बजे खेला जाएगा। मास्टर्स वर्ग में 23 लाख रुपए और ट्रॉफी विजयी खिलाडियों को दिए जाएंगे। वहीं चैलेंजर्स वर्ग की स्पर्धा वीआईपी रोड स्थित शगुन फॉर्म में होनी है। इसमें 9 राउंड होने हैं।
रायपुर अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, खेल एवं युवा कल्याण एवं छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के मार्गदर्शन व संरक्षण में छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ द्वारा छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर्स चेस टूर्नामेंट का आयोजन वृहद स्तर पर 18 से 28 सितंबर तक राजधानी रायपुर में आयोजित किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में विश्व के 15 देशों के लगभग 500 शतरंज के दिग्गज शामिल हों रहे है।