आज 12वें दिन भी नंदनी रोड शराब दुकान के विरोध में आंदोलनकारी डटे रहे लगातार आसपास के लोगों का खासकर महिलाओं का समर्थन आंदोलन में मिल रहा है। आज नंदी रोड स्थित शराब दुकान से विरोध में चल रहे धरने को अपना समर्थन देने छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन धरना स्थल पर पहुंचे उन्होंने कहा कि नंदनी रोड के व्यापारियों ने छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स को पत्र लिखकर यहां की स्थिति के बारे में बताया था कि यहां के व्यापारी इस शराब दुकान के कारण अत्यंत परेशान हैं उनके दुकानों में आने वाले ग्राहकों के साथ लूटपाट की घटनाएं की जा रही हैं महिलाओं के साथ अभद्रता की जा रही है जिसके कारण यहां ग्राहकों का आना जाना कम हो गया है नंदनी रोड के व्यापारियों का व्यापार पूरी तरीके से प्रभावित हो चुका है। जिसके कारण उनके सामने बड़ा आर्थिक संकट खड़ा हो चुका है मैं बाहर गया हुआ था कल भिलाई वापस लौटने पर नंदनी रोड के व्यापारियों के द्वारा दिए गए पत्र की जानकारी मुझे आज ही हुई । मैं व्यापारियों के द्वारा किए जा रहे आंदोलन व धरना प्रदर्शन को समर्थन देने पहुंचा कल छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर परवानी जी से इस गंभीर विषय पर चर्चा करूंगा जिसके बाद इस विषय पर आगे का निर्णय लिया जाएगा मैं और छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज नंदनी रोड के व्यापारियों के साथ हर स्थिति में खड़े हैं इन व्यापारियों को छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की जहां भी आवश्यकता होगी छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज इन के साथ खड़ा रहेगा।
आज नंदनी रोड के व्यापारियों ने बताया कि हम पुलिस अधीक्षक महोदय को भी पत्र लिखकर उनके द्वारा कुछ दिनों से शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले एवं ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों के विरुद्ध जो कार्यवाही की जा रही है उसके लिए उनकी सराहना की साथ ही उन से निवेदन किया कि जिस तरह उनके द्वारा पॉश कॉलोनियों मॉल एवं सिविक सेंटर में जो अभियान चलाया जा रहा है ।ऐसा ही अभियान नंदनी रोड में भी चलाए जाने की आवश्यकता है पुलिस अधीक्षक महोदय से यह निवेदन किया कि एक बार उनके द्वारा नंदनी रोड का भ्रमण किया जाए ताकि उनके सामने यहां की यथा स्थिति सामने आ सके यहां असामाजिक तत्वों के द्वारा शराब खरीद के दुकानों के सामने ही पिने लग जाते है । मना करने पर लड़ाई झगड़ा करने लगते हैं। अवैध चकना सेंटर खुले हुए हैं । जहां लोग खड़े होकर दिनदहाड़े शराब पीते हैं यहां आस-पास गरीबों की बस्ती है यहां भी आप विशेष ध्यान दें ताकि उनको सम्मान पूर्वक जीवन जीने का अधिकार मिल सके। ज्ञात हो कि पार्षद पीयूष मिश्रा के नेतृत्व में लगातार 12 दिन से अलग-अलग तरह से प्रदर्शन कर नंदनी रोड स्थित शराब दुकान का विरोध किया जा रहा है यहां के व्यापारियों और मोहल्ले के लोगों ने पार्षद पीयूष मिश्रा को आगे कर इस आंदोलन को मजबूती से खड़ा किया है जिसने यहां से आने जाने वाले और आसपास के लोगों का भरपूर जनसमर्थन मिल रहा है।