राजस्थान का सबसे बड़ा ड्राई फ्रूट मार्केट( dry fruit market) जयपुर में है। अचानक यहां पर CID और मेडिकल डिपार्टमेंट की टीम ने रेड डाली, तो पता लगा कि 80 रुपए में नकली ड्राई फ्रूट बनाकर उसे 800 रुपए से 1500 रुपए किलो तक बेचा जा रहा है।
Read more : Rajasthan : सीकर में खाटूश्यामजी मासिक मेले में मची भगदड़, 3 महिलाओं की मौत, कई घायल
CID क्राइम ब्रांच के एक अफसर के मुताबिक, एक दुकानदार मूंगफली को हरे रंग में रंगकर करीब 12 साल से 1500 रुपए किलो बेच रहा था। पिस्ता( pista में जो डाई मिलाई गई थी, वह कपड़ों को रंगने के काम में आती है।इस दुकान पर थोक माल बिकता है। हर रोज लोग काजू, पिस्ता, बादाम, किशमिश, अंजीर और केसर खरीदकर यहां से ले जाते हैं। ऐसे में इस तरह की मिलावट हेल्थ के नजरिए से बहुत खतरनाक है।
ऐसे करें पहचान
नकली ड्राई फ्रूट्स ( dry fruits) रंग नेचुरल कलर से ज्यादा डार्क दिखाई देता है।अगर किशमिश, अंजीर और पिस्ता चबाने में बहुत हार्ड है, तो इसका मतलब है कि वो बहुत पुराने हैं या उन्हें हाई टेम्प्रेचर में रखा गया है।खरीदने से पहले ड्राई फ्रूट्स को सूंघें, उसकी स्मेल से पता चल जाएगा कि वो अच्छे हैं या सड़े हुए।