किसी कारखाने या फैक्टरी की छत पर गोल-गोल घूमने वाले स्टील के टोकरे जैसी चीज जरूर देखी होगी. कई बार आपके मन में ये सवाल भी आया होगा कि आखिर ये क्या चीज होती है और इसका काम क्या है, यानी इसे कारखानों (facilities) छतों पर लगाया क्यों जाता है? अगर आपने भी किसी कारखाने या फैक्टरी की छत गोल-गोल घूमने वाले स्टील के टोकरे जैसी ये चीज देखी है और आपके मन में भी इसके बारे में जानने की इच्छा उठती है
Read more : INTERESTING NEWS : 43 साल में की 53 बार शादियां, वजह बताते हुए शख्स ने कहा – शारीरिक सुख नहीं, ये चाहिए…
टर्बो वेंटिलेटर या रूफ टॉप वेंटिलेटर ( ventiletor)धीमी गति से चलने वाले पंखे होते हैं जो कारखानों या फैक्टरियों( factory) के अंदर की गर्म हवा को बाहर निकालने का काम करते हैं।जैसा कि हम सभी जानते हैं कि गर्म हवा ऊपर की उठती है. ऐसे में इस गर्म हवा को नीचे की ओर से बाहर निकालना काफी मुश्किल होता है. यही वजह है कि अब कारखानों या अन्य परिसरों की छतों पर रूप टॉप वेंटिलेटर लगाए जाते हैं ताकि ये किसी भी परिसर के अंदर मौजूद गर्म हवा को आसानी से छतों के रास्ते बाहर निकाल दें।
मौजूद बदबू को भी बाहर निकालने में काफी शानदार भूमिका निभाता
बताते चलें कि ये टर्बाइन वेंटिलेटर गर्म हवा को बाहर निकालने के साथ-साथ किसी कारखाने या परिसर में मौजूद बदबू को भी बाहर निकालने में काफी शानदार भूमिका निभाता है. इसके अलावा ये बारिश के मौसम में परिसर में मौजूद नमी को भी बाहर निकालने का काम करता है।