महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को अंतिम विदाई देते हुए उनके ताबूत को विंडसर कैसल स्थित सेंट जॉर्ज चैपल के शाही ‘वॉल्ट’ (शव कक्ष) में नीचे रख दिया गया. ब्रिटिश शाही परिवार में सर्वाधिक वरिष्ठ अधिकारी लॉर्ड चैम्बरलैन ने ‘ राजदंड’ तोड़ने की रस्म पूरी की. शाही परिवार और सैकड़ों की संख्या में लोगों ने दिवंगत महारानी को अंतिम विदाई दी।
REad more : Bollywood News : अंशुला ने शेयर की अपनी बिकिनी फोटो, कहा- अपने शरीर से प्यार करना सीख रही हूं
महारानी को अंतिम विदाई देने के लिए जुटे 800 लोगों को उनकी ईसाई धर्म के प्रति आस्था के बारे में बताया. उन्होंने कहा, ‘हमारी तेजी से बदलती और अक्सर संकट में घिरती दुनिया में उनकी शांत एवं गरिमापूर्ण उपस्थिति से हमें उनकी ही तरह साहस और उम्मीद के साथ भविष्य का सामना करने की ताकत मिली…. ’
किंग चार्ल्स-III चैपल( chaipal) से बाहर आए
किंग चार्ल्स III और कैमिला कमिटल सर्विस के बाद चैपल से बाहर आ गए हैं। उन्होंने डीन और सेवा में शामिल अन्य लोगों को धन्यवाद कहा।