रायपुर। CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में इस बार भी छात्रसंघ चुनाव नहीं कराए जाएंगे, बल्कि मनोनयन से मेरिट आधार पर छात्र नेताओं को चयन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग ने इसके लिए निर्देश जारी कर दिए हैं।
इसके साथ ही कालेजों में छात्रसंघ गठन के लिए प्रक्रिया शुरू होते ही सियासत तेज हो गई। मेधावियों पर अपने संगठन से जुड़ने का दबाव छात्र संगठन बना रहे हैं।
Students union elections will not be held in Chhattisgarh: इस बार छात्र पदाधिकारियों का गठन मेरिट के आधार होगा और जो पदाधिकारी शपथ ग्रहण नहीं करेगा, उसके पद को खाली रखा जाएगा। यानी उसके बाद वाले मेधावी को अवसर नहीं दिया जाएगा।
स्नातक कॉलेज के लिए नियम
अध्यक्ष- किसी भी स्नातक का भाग तीन का विद्यार्थी
उपाध्यक्ष- किसी भी स्नातक का भाग तीन का विद्यार्थी
सचिव – किसी भी स्नातक का भाग दो का विद्यार्थी
सह सचिव- किसी भी स्नातक का भाग एक का विद्यार्थी
सीआर – हर सेक्शन से
जहां सिर्फ पीजी कॉलेज, वहां के लिए नियम
अध्यक्ष- फाइनल ईयर या सेमेस्टर पीजी का विद्यार्थी
उपाध्यक्ष- फाइनल ईयर या सेमेस्टर पीजी का विद्यार्थी
सचिव – प्रीवियस ईयर या सेमेस्टर पीजी का विद्यार्थी
सह सचिव -प्रीवियस ईयर या सेमेस्टर पीजी का विद्यार्थी
सीआर – पीजी के हर सेक्शन से चुने जाएंगे
जहां स्नातक- पीजी दोनों, वहां के लिए नियम
अध्यक्ष- फाइनल सेमेस्टर पीजी का विद्यार्थी
उपाध्यक्ष- प्रीवियस सेमेस्टर पीजी का विद्यार्थी
सचिव – किसी भी स्नातक का भाग तीन का विद्यार्थी
सह सचिव- किसी भी स्नातक का भाग दो का विद्यार्थी
सीआर- स्नातक और पीजी के हर सेक्शन से चुने जाएंगे