शशि थरूर की उम्मीदवारी पर हो रही अटकलबाजी अब कुछ-कुछ सच होती नजर आने लगी हैं।थरूर कई बार ऐसे संकेत दे चुके हैं कि वह कांग्रेस के प्रेसिडेंट ( congress president) चुनाव लड़ना चाहते हैं। भले ही उन्होंने साफतौर पर कभी कुछ ना कहा हो, लेकिन उनकी बातों से कई बार उनकी यह इच्छा झलक चुकी है।
सूत्रों ने कहा, ‘अगर इस पद के लिए गांधी( gandhi family) परिवार से कोई नामांकन दाखिल नहीं करेगा और थरूर अपना नामांकन दाखिल करते हैं, तो हम उनके खिलाफ उम्मीदवार जरूर देंगे। फिर चाहे वो अशोक गहलोत हों या दिग्विजय सिंह हों। क्योंकि ये दोनों नेता खांटी कांग्रेसी ही नहीं, बल्कि निचले स्तर से कांग्रेस ( congress)से जुड़े रहे हैं और यहां तक पहुंचे हैं।उन्होंने कभी पार्टी या गांधी परिवार के खिलाफ कोई बयानबाजी या कोई एक्शन नहीं लिया।
गहलोत ने अभी नहीं किया तय
वहीं, अशोक गहलोत के करीबी सूत्रों ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि गहलोत ने अभी तक तय नहीं किया है कि वह चुनाव लड़ेंगे या नहीं. वो अभी खुद अध्यक्ष बनने के बारे में सोचने के बजाय इस कोशिश में हैं कि राहुल गांधी ( rahul gandhi) कमान संभाल लें।