रायपुर।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल( cm bhupesh baghel) भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के अंतर्गत आज बालोद जिले के संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गुरूर और जगन्नाथपुर में आम जनता से मुलाकात कर उनकी मांगों एवं समस्याओं की सुनवाई के साथ-साथ शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के संबंध में उनसे फीडबैक लेंगे। मुख्यमंत्री बालोद में आयोजित रोड-शो में शामिल होंगे और वहां विभिन्न सामाज एवं संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।
Read more : CM BHENT MULAQAT : गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र में 190 करोड़ रूपये के विकास कार्यो की सौगात
जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री आज सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक दल्लीराजहरा में अधिकारियों की बैठक लेकर शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा के बाद विभिन्न विकास कार्याें का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री इसके पश्चात हेलीकॉप्टर से बालोद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गुरूर पहुंचेंगे और वहां दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक आम जनता से भेंट-मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री इसके पश्चात जगन्नाथपुर जाएंगे और वहां दोपहर 2.35 से 4.05 बजे तक आम जनता से भेंट-मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री इसके पश्चात 4.30 बजे गंगा मैया मंदिर झलमला पहुंचकर दर्शन एवं पूजा-अर्चना करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 5 बजे से 6 बजे तक बालोद में मधु चौक से विश्राम गृह तक आयोजित रोड-शो में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री बालोद में रात्रि 7 से 9 बजे तक विभिन्न समाज एवं संगठनों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे।