जगदलपुर :- हाई स्कूल आड़ावाल में 8 लाख रुपए की लागत से निर्मित स्कूल भवन का लोकार्पण किया
बारी गोकरी गुड़ी आड़ावाल में 5 लाख रुपए की लागत, गंगा माता गुड़ी आड़ावाल 5 लाख एवं डांड देई माता गुड़ी कुसुमपाल 3 लाख रुपए की लागत से माता गुड़ी के जीर्णोद्धार का भूमिपूजन किया
सरस्वती सायकल वितरण योजना के तहत 105 सायकल का वितरण किया जिसमें आड़ावाल स्कूल में 44 हाटगुडा 11 एवं कलचा में 50 छात्राओं को साइकिल वितरण किया
ग्राम पंचायत आड़ावाल मैं बाज़ार विस्थापन कार्य का लोकार्पण किया
आड़ावाल हाई स्कूल में सी सी सड़क पहुंच मार्ग निर्माण कार्य की घोषणा की
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप हर ग्राम पंचायत में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है
माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर हर ग्राम पंचायत में देव गुड़ियों एवं माता गुड़ियों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है माता गुड़ी हमारी आस्था और विश्वास का केंद्र है और हमारी सरकार आदिवासी संस्कृति और मान्यताओं को संरक्षित करने के लिए लगातार कार्य कर रही है
भाजपा के सरकार में जहां कार्यकर्त्ताओं के विकास के लिए कार्य किया जाता था आज हर ग्राम पंचायत के समावेशी विकास के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है इसी कड़ी में आज आड़ावाल पंचायत में लाखों रुपए के कार्य का शुभारंभ एवं भूमि पूजन किया गया है
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ जिला पंचायत सदस्य प्रतिभा देवांगन जनपद सदस्य ज्योति राव नायडू सरपंच जयंती कश्यप शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग हेमू उपाध्याय एल मोहन राव विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह पार्षद सूर्या पाणी,उप सरपंच अमित दास प्रकाश राव,महेश राव,वेंकट राव,अभय प्रताप सिंह विवेक राव,प्रवीण राव,रमीज रजा, अभि गुप्ता,अप्पल राव ,नागेश, डा हितेंद्र सिंह समेत ग्रामीणजन उपस्थित रहे