कुदरत भी कमाल के नज़ारे दिखाती है. कभी वो इतनी शांत होती है कि हम उसकी गोद में सुकून से ज़िंदगी जीते हैं तो कभी कुदरत ऐसा विकराल रूप दिखाती है कि एक-एक सेकेंड( second) भारी होने लगता है।वहीं कुछ नज़ारों को देखकर हमारी आंखें आश्चर्य से फटी की फटी रह जाती हैं।
Read more : AJAB GAJAB: ये है लुटेरी दुल्हनों का पूरा कुनबा, जो चक्कर में पड़ा वो तो गया…कहीं आप तो नहीं….
आपने रेत का बवंडर, धूल का बवंडर और हवाओं को अपने इस रूप में न जाने क्या-क्या उड़ाकर ले जाते हुए देखा होगा. हालांकि बादलों को बवंडर के रूप में आपने शायद नहीं देखा हो. वजह ये है कि बादलों का बवंबर या फिर वॉटरस्प्राउट्स के तस्वीरें दिखना इतना कॉमन ( common)नहीं है, लेकिन वायरल हो रहे इस तस्वीरें में जिस तरह से चार-चार बवंडर दिख रहे हैं, ये नज़ारा किसी को भी दंग कर देगा।
क्या होता है बादलों का बवंडर?
भूगोल की भाषा में इसे वॉटरस्प्राउट (waterspout) कहा जाता है. ये आमतौर पर समंदर की सतरह पर तेज़ हवाओं के रोटेशन की वजह से बनते हैं. इसमें 5 चक्र होते हैं – पहले पानी के ऊपर अंधेरी जगह, फिर पानी की सतह का गोल पैटर्न, उसके ऊपर स्प्रे रिंग, फिर एक फनेल और आखिरकार ये खत्म हो जाते हैं. ज्यादातर ये ऐसी जगहों पर होते हैं, जो गर्म हों और समंदर की वजह से नमी हो.