सूरजपुर/ विष्णु कसेरा। CG NEWS : पुलिस ने चिटफंड कंपनी (chit fund company) के नाम पर 30 करोड़ रुपए का घोटाला करने वाले कंपनी के संचालक को गिरफ्तार किया है। दरअसल यह पूरा मामला वर्ष 2016 का है, जब सूरजपुर जिले में पी. ए. सी. एल. कंपनी के नाम से लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि यह चिटफंड कंपनी पैसा दुगने करने के नाम पर उनसे करोड़ों रुपए का गबन किया है।
जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि इस कंपनी ने दर्जनों लोगों से लगभग 30 करोड रुपए की ठगी की है। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने पहले ही तीन डायरेक्टरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन एक आरोपी जोगिंदर टाइगर लगातार फरार चल रहा था। इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली कि जोगिंदर किसी अपराध में कवर्धा जेल में बंद है, जिसके बाद सूरजपुर पुलिस ने कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट जारी करा उसे हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया था। पूरे मामले की सघनता से जांच करने के लिए पुलिस ने कोर्ट से आरोपी की रिमांड मांगी थी जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए आरोपी को पुलिस रिमांड कोतवाली पुलिस को दे दी है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, हम आपको बता दें आरोपी जोगिंदर टाइगर के खिलाफ छत्तीसगढ़ के कई थानों में भी मामले दर्ज हैं।