कर्मचारी चयन आयोग की कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2022 (SSC CGLE 2022) के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। एसएससी सीजीएल 2022 में आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स ( candidate)आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा( age limit)
कुछ पदों कि लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष, कुछ पदों के लिए 18 से 30 और कुछ के लिए 18 से 32 वर्ष तय की गई है। एससी, एसटी वर्ग को आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस( selection process)
उम्मीदवारों का चयन टीयर-1, टीयर-2, टीयर-3, टीयर-4 परीक्षाओं में प्रदर्शन के आधार पर होगा। टीयर-1 और टीयर-2 कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होगा। टीयर-3 पेन पेपर मोड (डिस्क्रिप्टिव) से होगा। वहीं टीयर-4 स्किल टेस्ट (कंप्यूटर दक्षता परीक्षा या डाटा एंट्री टेस्ट) होगा।
योग्यता( qualification)
एसएससी सीजीएल में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
पदों की संख्या – लगभग 20,000
खास तारीखें( important dates)
आवेदन की शुरुआती तारीख : 17-09-2022
आवेदन की आखिरी तारीख : 08-10-2022
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख : 09-10-2022
एसएससी सीजीएल टीयर-I परीक्षा की संभावित तारीख : दिसंबर 2022