बिलासपुर : पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी ने आज रेंज के पुलिस अधीक्षकों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से क्राइम मीटिंग ली इस दौरान उन्होंने अवैध शराब बिक्री जुआ सट्टा सहित तमाम अपराधों की समीक्षा करते हुए
इन पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए खास तौर पर उनका फोकस जुआ और सट्टा को लेकर था.. जिस सामाजिक बुराई को उन्होंने बंद कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही शुरू होने वाले नवरात्रि दशहरा एवं ईद उल जुलाहा पर्व के दौरान कानून-व्यवस्था की स्थिति ना बिगड़े इसके लिए
अधीनस्थ अधिकारियों को खुद ही मैदानी अमले पर सक्रिय रहने को कहां इसके अलावा पुलिस अधीक्षकों को जिले के स्वास्थ्य अधिकारी न्यायालय के डीपीओ सहित संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए हैं।
ताकि कोर्ट में चालान आदि पेश करने में दिक्कत ना हो और मामलों का शीघ्र निराकरण किया जा सके समीक्षा बैठक में एसएसपी पारुल माथुर , एसपी जांजगीर विजय अग्रवाल ,एसपी मुंगेली संतोष ठाकुर, सहित अन्य जिलों के पुलिस अधीक्षक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।