गरियाबंद l जिला आबकारी अधिकारी l प्रभाकर शर्मा के सफल मार्गदर्शन में आबकारी वृत राजिम के अंतर्गत ग्राम भेंडरी निवासी ब्रम्हा साहनी के कब्जे से 35 पाव देशी मदिरा प्लेन व 6 पाव गोवा स्पेशल व्हिस्की एवं ग्राम भेंडरी निवासी रेखा साहनी के कब्जे से 114 पाव देशी मदिरा प्लेन व 8 पाव देशी मदिरा मसाला कुल 29.34 बल्क लीटर देशी विदेशी मदिरा बरामद कर धारा 34(1) क एवं 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर धारा 59 (ए) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध की प्रकृति अजमानतीय होने के कारण आरोपी ब्रम्हा साहनी एवं रेखा साहनी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में 04 अक्टूबर 2022 तक जेल भेजा गया है। इस मौके पर आबकारी उपनिरीक्षक टेक बहादुर कुर्रे, दरस राम सोनी के टीम में आबकारी आरक्षक पीताम्बर चौधरी सैनिक पद्मन साहू मिथिलेश कुमार सिन्हा महिला सैनिक हेगबाई साहू, कामिनी सोनी, वाहन चालक शैलेंद्र कुमार कश्यप, कुलेश्वर निषाद एवं गोवर्धन सिन्हा मौजूद थे।