भिलाई। BHILAI NEWS प्रदेश में ऑनलाइन ठगी के मामले अब इस कदर बढ़ गए हैं कि अब बिजली विभाग के नाम से भी लोगों को ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार बनाया जा रहा है। भिलाई क्राइम ब्रांच ने खुलासा करते हुए बताया कि कोका सुपेला सुंदर नगर निवासी पुष्पेन्द्र गजेन्द्र से बिजली विभाग का होना बताकर उसके अकाउंट से 1 लाख 48 हजार रुपये निकाल लिए थे। पुलिस ने जामताड़ा से आरोपी को गिरफ्तार कर लाई है।
अपने आप को बिजली विभाग का होना बताकर लोगों के साथ ठगी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को जामताड़ा से गिरफ्तार कर लाई है। भिलाई क्राइम ब्रांच ने खुलासा करते हुए बताया कि प्रार्थी पुष्पेन्द्र गजेन्द्र को व्हाट्सएप पर मैसेज आया कि आपने बिजली बिल नहीं पटाया है जिसके चलते आपका बिजली कनेक्शन काट दिया जा रहा है। यदि बिजली कनेक्शन कटने से रोकना चाहते है तो हमारे द्वारा दिये गये बिजली विभाग के मोबाईल नम्बर पर अधिकारी से बात करें। प्रार्थी द्वारा उस नंबर पर बात करने पर उसने क्विक सपोर्ट नाम का एक एप डाउनलोड करवाया करने को कहा प्रार्थी ने जैसे ही उस ऐप के लिंग में क्लिक किया प्रार्थी के खाते से 1 लाख 48 हजार रुपये निकाल लिए गए। शिकायत मिलने पर पुलिस की एक स्पेशल टीम जामताड़ा के लिए रवाना की गई। इस दौरान 5 दिनों तक आरोपी की रेकी कर उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक उन्हें लंबे समय से लोगों की शिकायत मिल रही थी जांच करने पर सभी का लोकेशन जामताड़ा ही बता रहा था।आरोपी ने कई लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी कर चुका है।