रायपुर। तिमाही परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा तैयार किया गया प्रश्न पत्र लीक होने के बाद अब परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। अब स्कूल अपने स्तर पर परीक्षाएं ले सकेंगे। स्कूलों को अपने स्तर पर परीक्षाएं ( exam) आयोजितकरने की छूट दी गई है। बताया जा रहा है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा तैयार प्रश्न पत्र के आधार पर परीक्षा रद्द( cancel) करने का निर्णय लिया गया है।
बता दे राज्य में पहली बार माध्यमिक शिक्षा मंडल के जरिए तिमाही परीक्षा कराने के फैसले का पलीता लगता नजर आ रहा है। यू-ट्यूब चैनल पर सिर्फ अंग्रेजी नहीं, बल्कि लगभग सभी विषयों के प्रश्न पत्र उपलब्ध हैं। यही नहीं, अन्य कक्षाओं के प्रश्न पत्र भी अपलोडेड( uploaded) हैं। यह जानकारी सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप की स्थिति है। अफसर अब जानकारी जुटाने में लग गए हैं कि कहां से प्रश्न पत्र लीक हुआ। इस मामले में परीक्षाएं निरस्त करने के अलावा यू-ट्यूब चैनल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी तैयारी है।