दिवाली ( deepawali)से पहले सोना खरीदने का शानदार मौका है. पिछले कुछ समय से सोने की कीमत में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है.ला। आज सोना 139 रुपया सस्ता हुआ और इसका भाव गिरकर 50326 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया।
Read more : Gold Price Today : सोने-चांदी के भाव में बड़ी गिरावट, जानें सर्राफा बाजार में आज कितना हुआ सस्ता
आज चांदी की कीमत में 363 रुपए की गिरावट दर्ज की गई और यह 58366 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई. गुरुवार को यह 58729 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई थी. डोमेस्टिक मार्केट में MCX पर चांदी में इस समय 1747 रुपए की भारी गिरावट देखी जा रही है और यह 56280 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर है। स्पॉट सिल्वर( silver) इस समय 18.88 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर है। HDFC सिक्यॉरिटीज के सीनियर ऐनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि डॉलर इंडेक्स में तेजी के कारण सोना और चांदी की कीमत पर दबाव है।
999 प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव 49432 रुपए प्रति दस ग्राम
जानकारी के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का क्लोजिंग भाव 4943 रुपए प्रति ग्राम रहा. 22 कैरेट गोल्ड का भाव 4825 रुपए, 20 कैरेट गोल्ड का भाव 4399 रुपए, 18 कैरेट गोल्ड का भाव 4004 रुपए और 14 कैरेट गोल्ड का भाव 3188 रुपए प्रति ग्राम रहा।999 प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव 49432 रुपए प्रति दस ग्राम रहा।